आज दिनांक 4 सितंबर को Tea Time cafe का शुभारंभ हुआ, श्यामला हिल्स पॉलिटेक्निक हॉस्टल के समने इस्तिथ Tea Time पर लगभग 24 तरह के फ़्लेवर की चाय हर समय उपलब्ध रहगी। उल्लेखनीय है, की भोपाल शहर के प्रतिष्ठित रंगकर्मी श्री उवेद उल्लाह खान के सुपुत्र जुबैद उल्लाह खान के द्वारा ये कैफ़े को आरंभ किया गया है, इस अवसर पर शहर के मशहूर ड्रामा डारेक्टर श्री नाज़िर कुरैशी के साथ श्रुति सिंह ,शकील चांद एवं अन्य कलाकार मौजूद रहे!
. Tea Time cafe का शुभारंभ श्यामला हिल्स पॉलिटेक्निक हॉस्टल के सामने , 24 तरह के फ़्लेवर की चाय हर समय उपलब्ध रहगी।