भोपाल। मध्य विधानसभा से विधायक आरिफ मसूद जी की पहल से आज 04 क्वार्टर चर्च रोड जिंसी पुलिस चौकी के सामने अपनी विधानसभा में पांचवी संजीवनी क्लीनिक का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग उपस्थित थे।विधायक आरिफ मसूद जी मध्य विधानसभा क्षेत्र में निरंतर विकास कार्याें के साथ-साथ जनता के स्वास्थ्य पर भी ध्यान दे रहे हैं विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में यह पांचवी संजीवनी क्लीनिक प्रारंभ की गई हैं जिससे शीघ्र ही आमजनों को लाभ मिलेगा।इस अवसर पर विधायक आरिफ मसूद जी ने कहा कि जनता के स्वास्थ्य संबंधि कठिनाईयों को दृष्टिगत रखते हुए मेरे प्रयास से संजीवनी मोहल्ला क्लीनिक स्वास्थ्य केन्द्र हर क्षेत्र मंे खोले जा रहे है। उसी कड़ी में आज 4 क्वार्टर चर्च रोड जिंसी पुलिस चैकी के सामने यह क्लीनिक खोली गई है, जिससे क्षेत्रीय लोगों को संजीवनी क्लीनिक सेे लाभ मिलेगा।गे आरिफ मसूद जी ने कहा कि संजीवनी क्लीनिक के खुलने से क्षेत्र के तीन वार्डाें की गरीब जनता को अपना इलाज कराने में काफी सुविधा होगी। संजीवनी क्लीनिक में 68 प्रकार की बीमारियों की जाॅच एवं 120 प्रकार की दवाईयां भी मरीजों को निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी क्लीनिक मोहल्ले में करीब होने से मरीजों को उपचार कराने में आसानी होगी वह स्वयं ही इलाज कराने के लिए संजीवनी क्लीनिक आकर इलाज करा सकेंगे। आगामी दिनों में मेरी विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में भी संजीवनी क्लीनिक खोली जाएगी।