हाल ही में १२वी सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के बाद सीएस दिया। उस में उन्हें 161/200 अंक प्राप्त हुए। शाश्वता ने बताया कि लाकडाउन के चलते उसे काफी अच्छा समय और टीचर का मार्गदर्शन मिला जिस कारण से कम समय में सफल हो पायी। ये सफलता मैंने बिना किसी कोचिंग के प्राप्त की बस खुद पर विशवास रखते हुए पूरी ईमानदारी से तैयारी में जुट गयी। सेलेबस का ध्यान रखते हुए टाइम टेबल बनाया और फॉलो किया। करंट अफेयर्स के लिए सामाचार पत्र पड़े और बाकी टॉपिक्स के लिए ऑनलाइन मोचक टेस्ट दिया I लॉ सब्जेक्ट के लिए मेरी दीदी ने मुझे गाइड किया l मैं अपनी सफलता का श्रेय पेरेंट्स और अपने टीचर्स को देती हूंl
खुद पर विशवास सीएस की परिक्षा में काम आया भोपाल की शाश्वता शर्मा को ।