सिद्धाश्रम आश्रम आमाढाना सिरोंज में पूरी बारिश वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया इसी श्रंखला में गुरुवार दिनांक 27 8 को सिद्ध आश्रम में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया किया गया जिसमें आश्रम के महंत श्री संजय मेहता श्री चंद शेखर रघुबंशी श्री उमेश पटेल नितिन तेजराज उपस्थित थे उस दिन आश्रम में गुलमोहर नारियल बादाम पलाश बड़ा महानीम आदि पौधों को रोपित किया गया लगभग 20 पौधे लगाए गए
सिद्ध आश्रम आमाढाना सिरोंज पूरी बारिश में वृक्षारोपण