भोपाल मध्य प्रदेश, दिनांक 14 जून 2020 को, ज्ञात हुआ कि बॉलीवुड के एक महान सितारे सुशांत सिंह राजपूत ने किन्ही कारण वश आत्महत्या कर ली। ऐसा ज्ञात होते ही भोपाल डांसर एंड कोरियोग्राफर एसोसिएशन द्वारा संस्था के सभी सदस्यों के द्वारा गुरुदेव मार्ग डीबी मॉल के सामने स्वर्गीय सुशांत सिंह राजपूत जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।हम सभी कलाकार इस घटना को लेकर बहुत आहत हैं ऐसा प्रतीत होता है कि इस महामारी के काल में ऐसी ऐसी घटनाएं घटित हो रही हैं जिससे हम कलाकारों में आर्थिक तंगी और भय का माहौल बना हुआ है।हम सभी स्वर्गीय सुशांत सिंह राजपूत जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।