आईए एक आवाज, एक आशा के साथ एकजुट हों!  कोरोना के इस महामारी के दौर में 31 मई, 2020 को दिन के बारह बजे भारत के सभी चर्चों द्वारा संयुक्त रूप से विशेष प्रार्थना का आयोजन ,

 


    भोपाल, मध्य प्रदेश ,आईए एक आवाज, एक आशा के साथ एकजुट हों! इस मूलभावना के साथ रविवार को सभी चर्चों द्वारा कोरोना के इस महामारी के दौर में 31 मई, 2020 को दिन के बारह बजे भारत के सभी चर्चों द्वारा संयुक्त रूप से विशेष प्रार्थना (आशा की प्रार्थना) का आयोजन किया जायेगा ।इस प्रार्थना के आयोजन का आव्हान करते हुए भोपाल महाधर्मप्रांत के आर्चबिशप लियो कॉर्नेलियो एस वी डी ने सभी चर्चों से आग्रह करते हुए कहा है कि हम सभी को इस महामारी के समय एकजुट होकर कोरोना-मुक्त एक बेहतर कल के लिए प्रार्थना करनी चाहिए। हमारे देश के सभी चर्चों ने मिलकर भारत के लिए प्रार्थना करने का निर्णय लिया है। हम देश के नियमों को मानते हुए; अपनी आवाज़, अपनी प्रार्थना और चर्च की घन्टियों को एकसाथ बजाते हुए आशा के स्वर को देश के हर कोने में (स्थानीय नियमों को मानते हुए) गुंजा देना चाहते हैं। इस प्रार्थना के समय हम हमारे आज के उन अनगिनत नायक/नायिकाओं जिनमें डाक्टर, नर्सें, स्वास्थ्य-चिकित्सा विशेषज्ञ, पुलिस और अन्य सुरक्षा कर्मचारी, सफ़ाई कर्मचारी, राशन बाँटने में अपना सहयोग देने वालों, ड्रायवरों, कृषकों, बिजली, पानी और अन्य जरूरी सामानों की पूर्ति करने वालों के लिए अपनी प्रार्थना ईश्वर को समर्पित करेंगे।यह हमारे लिये ईश्वर के उन वचनों पर विश्वास करना और उसका पालन करना है जो बाइबिल में अंकित है - “मैं सबसे पहले यह अनुरोध करता हूं कि सभी मनुष्यों के लिए, विशेष रूप से राजाओं और अधिकारियों के लिए, अनुनय- विनय, प्रार्थना, निवेदन तथा धन्यवाद अर्पित किया जाये, जिससे हम भक्ति तथा मर्यादा के साथ निर्विघ्न तथा शान्त जीवन बिता सकें स“ (1 तिमथी 2ः1-2) हमारे लिए पेन्तेकोस्त का पर्व बहुत ही महत्वपूर्ण है जब सारे चर्च ईसा मसीह के पुनर्जीवित होने के 50 वें दिन उनके पवित्र आत्मा के उतरने का उत्सव मनाते हैं। इस वर्ष यह पर्व 31 मई को मनाया जायेगा। इसी दिन चर्च की स्थापना हुई थी अतः यह दिन ईसाई समुदाय के लिए और भी विशेष है। जब हमारा देश इस मुश्किल की घड़ी से गुज़र रहा है, तो इस विशेष प्रार्थना के साथ ही यह सम्पूर्ण दिन सभी चर्चों द्वारा संयुक्त रूप से देश के प्रति प्रार्थना को समर्पित होगा ।कार्यक्रमः 31 मई, 2020 दोपहर 12.00 बजे सभी चर्चों की घंटियों को बजाया जायेगा, इसके बाद चुने हुए गीतों का गायन होगा, गाने के बाद देश के लिए प्रार्थना और राष्ट्रीय गीत के साथ समापन समारोह में होगा।


 


 


Popular posts
राहुल गाॅधी जी के साथ यू.पी. पुलिस द्वारा धक्का मुक्की किये जाने के विरोध में लिली टाॅकीज़ चैराहे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन कर यू.पी. सरकार को बर्खास्त करने की माॅग की ,
Image
प्रदेश में बिगड़ती स्वास्थ्य सेवाओं के विरोध में आज मुख्यमंत्री निवास का घेराव,आरिफ मसूद
Image
कीर्ति बैले एंड परफार्मिंग आर्टस् का आयोजन संगीत नाटक अकादेमी - नई दिल्ली के सहयोग से दोपहर तीन बजे मायाराम सुरजन स्मृति भवन में मयूरभंज छउ वर्कशॉप कार्यशाला की पूर्वावलोकन प्रस्तुति का समापन , चंद्र माधव बारिक के निर्देशन में ।
Image
मध्य विधानसभा के लोकप्रिय विधायक श्री आरिफ मसूद द्वारा नीलम पार्क में करोना योद्धाओं का सम्मान
Image
पुलिस अधिकारियों डी.जी.पी., डी.आई.जी.. एस.पी. को आवेदन दिया गया है किन्तु कोई कार्यवाही नहीं की गयी,
Image