निरंतर शृंखला में साम्प्रदायिकता के विरुद्ध साहित्य के अंतर्गत व्याख्यान 07 मार्च, 2020 को सायं 6.00 बजे स्वराज संचालनालय, सभागार भोपाल में,साहित्य अकादमी, मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद्, भोपाल द्वारा निरंतर शृंखला में साम्प्रदायिकता के विरुद्ध साहित्य के अंतर्गत ‘गांधी और नागरिकता’ विषय पर व्याख्यान 07 मार्च, 2019 को सायं 6.00 बजे स्वराज संचालनालय, सभागार भोपाल में आयोजित है। व्याख्यान श्री लज्जा शंकर हरदेनिया एवं अध्यक्षता श्री राकेश दीवान करेंगे।