इंदौर,मैं बापू,बापू एक सत्य की तरह है जब भी किसी कसौटी पर उनके विचारों को परखा जाएगा वे सही मार्ग प्रशस्त करते हुए ही मिलेंगें। बापू के इन्ही विचारों पर केन्द्रित नाटिका ‘मैं बापू’ का मंचन पिंकबर्ड सोश्यिोकल्चरल सोसायटी भोपाल द्वारा संस्कृति संचालनालय मध्य प्रदेश शासन के सहयोग से इन्दौर में किया गया। संस्कृति संचालनालय द्वारा मध्य प्रदेश में 2 अक्टूबर 2019 से 2 अक्टूबर 2020 तक इस पूरे वर्ष को बापू की 150 वी जन्म जयंती को आदरांजली के रूप में मनाया जा रहा है। इसी के फलस्वरूप प्रदेश भर में विकासखण्ड स्तर पर बापू यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इसमें रैली, बापू के स्वच्छता संदेश, प्रदर्शनी, और नाट्य प्रस्तुतियों का आयोजन किया जा रहा है। भोपाल की संस्था पिंक बर्ड सोश्यिोकल्चरल सोसायटी द्वारा भी इसी के तहत इन्दौर जिले में नाटिका ‘मैं बापू’ की 5 स्थानों पर प्रस्तुति की गई नाटक् के माध्यम से यह प्रयास किया गया है कि बापू का देखा हुआ भारत लोगों के सामने लाने का प्रयास किया जाए। नाटक में बापू के दिये संदेशों को सहजता से सामने लाने का प्रयास किया गया। लोगों को बताया गया कि हमने बापू के संदेशों को उनके मूल्यों को पूतले में कैद करके रख दिया है आज समय है कि विचारों को पूतले से आजादी मिलनी चाहिये।
इस नाटक का लेखन और निर्देशन कमलेश दुबे किया। आधे घंटे की इस प्रस्तुति में रचित सक्सेना, सुनील राज, आरती विश्वकर्मा, सुनील गोतेल, कश्फ खान, अभिनंदन तोमर, देवेश दुबे ने इस नाटक में अभिनय किया।
‘मैं बापू’ का मंचन पिंकबर्ड सोश्यिोकल्चरल सोसायटी के द्वारा!