मध्य विधानसभा में दुसरा संजीवनी क्लीनिक का उद्घाटन विधायक आरिफ मसूद के द्वारा,


भोपाल। मध्य विधानसभा से विधायक आरिफ मसूद जी की पहल से आज वाड क्र 51 बाबा नगर अपनी विधानसभा में दुसरी  संजीवनी क्लीनिक का शुभारंभ किया इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्षत्रीय लोग उपस्थित थे।इस अवसर पर विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी की सरकार ने आम जनता के स्वास्थ्य और परेशानियों को ध्यान में रखते हुए संजीवनी स्वास्थ्य केन्द्र हर क्षेत्र मे खोलने का फैसला किया है। उसी कड़ी में आज वार्ड बाबा नगर मे यह क्लीनिक खोली गई है।
आगे आरिफ मसूद ने कहा कि इस क्लीनिक के खुलने से क्षेत्रीय के 3000 लोगी की आबादी वाले झुग्गी क्षेत्र के लोगों सहित ग़रीबों को अपना इलाज कराने में काफी सुविधा होगी। संजीवनी क्लीनिक में 68 प्रकार की बीमारियों की जाॅच एवं 120 प्रकार की दवाईयां भी मरीजों को निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी क्लीनिक मोहल्लें में करीब होने की वजह से मरीज़ों को आसानी होगी वह स्वयं ही अपना इलाज कराने के लिए संजीवनी क्लीनिक आकर इलाज करा सकेगे। आगामी दिनों में मेरी विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में भी संजीवनी क्लीनिक खोली जाएंगी।
विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि इस क्लीनिक के खुलने से आम जनता को लाभ होगा। संजीवनी क्लीनिक को खोलकर आम लोगों के स्वास्थ्य का ध्यान रखा है,। मुख्यमंत्री जी की  कल्याणकारी योजनाएं हैं उसका लाभ आम जनता को मिले उसके लिए हमारा हर संभव प्रयास है।


Popular posts
राहुल गाॅधी जी के साथ यू.पी. पुलिस द्वारा धक्का मुक्की किये जाने के विरोध में लिली टाॅकीज़ चैराहे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन कर यू.पी. सरकार को बर्खास्त करने की माॅग की ,
Image
प्रदेश में बिगड़ती स्वास्थ्य सेवाओं के विरोध में आज मुख्यमंत्री निवास का घेराव,आरिफ मसूद
Image
कीर्ति बैले एंड परफार्मिंग आर्टस् का आयोजन संगीत नाटक अकादेमी - नई दिल्ली के सहयोग से दोपहर तीन बजे मायाराम सुरजन स्मृति भवन में मयूरभंज छउ वर्कशॉप कार्यशाला की पूर्वावलोकन प्रस्तुति का समापन , चंद्र माधव बारिक के निर्देशन में ।
Image
मध्य विधानसभा के लोकप्रिय विधायक श्री आरिफ मसूद द्वारा नीलम पार्क में करोना योद्धाओं का सम्मान
Image
पुलिस अधिकारियों डी.जी.पी., डी.आई.जी.. एस.पी. को आवेदन दिया गया है किन्तु कोई कार्यवाही नहीं की गयी,
Image