लोकार्पण ‘मेरे सपनों का भारत

लोकार्पण
‘मेरे सपनों का भारत
13 मार्च, 2020 को सायं 5.30 बजे बाल शोध केन्द्र, भोपाल में ,सन्दर्भ प्रकाषन, भोपाल द्वारा कु. आद्या भारती की प्रकाषित कृति ‘मेरे सपनों का भारत’ (बाल कविता संग्रह) का लोकार्पण दिनांक 13 मार्च, 2020 को सायं 5.30 बजे बाल शोध केन्द्र, कस्तूरबा स्कूल के पास, भोपाल में आयोजित है।
राकेश सिंह ने बताया कि इस पुस्तक में आद्या भारती द्वारा उन्हीं कविताओं का चयन किया गया है, जो महात्मा गांधी के 150वीं जन्मवर्ष के अवसर पर गांधियन चैलेंज अवार्ड, 2019 में यूनीसेफ एवं नीति आयोग भारत सरकार द्वारा पुरस्कृत कविता तथा स्टोरी मिरर द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कविता प्रतियोगिता में प्रकाशित कविता हैं।
आयोजन की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार एवं पूर्व निदेशक निराला सृजनपीठ डाॅ. देवेन्द्र दीपक करेंगे। मुख्य अतिथि डाॅ. प्रकाश बरतूनिया-कुलाधिपति केन्द्रीय अम्बेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ, विशेष अतिथि महेश सक्सेना-संचालक बाल शोध केन्द्र एवं सारस्वत अतिथि अनीता सक्सेना-अध्यक्ष मध्यप्रदेश लेखिका संघ होंगी।
पुस्तक पर परिचर्चा वरिष्ठ बाल लेखिका डाॅ. प्रीति प्रवीण खरे एवं अविन्द शर्मा करेंगे। संचालन सुपरिचित अनुपमा श्रीवास्तव ‘अनुश्री’ करेंगी।


Popular posts
राहुल गाॅधी जी के साथ यू.पी. पुलिस द्वारा धक्का मुक्की किये जाने के विरोध में लिली टाॅकीज़ चैराहे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन कर यू.पी. सरकार को बर्खास्त करने की माॅग की ,
Image
प्रदेश में बिगड़ती स्वास्थ्य सेवाओं के विरोध में आज मुख्यमंत्री निवास का घेराव,आरिफ मसूद
Image
कीर्ति बैले एंड परफार्मिंग आर्टस् का आयोजन संगीत नाटक अकादेमी - नई दिल्ली के सहयोग से दोपहर तीन बजे मायाराम सुरजन स्मृति भवन में मयूरभंज छउ वर्कशॉप कार्यशाला की पूर्वावलोकन प्रस्तुति का समापन , चंद्र माधव बारिक के निर्देशन में ।
Image
मध्य विधानसभा के लोकप्रिय विधायक श्री आरिफ मसूद द्वारा नीलम पार्क में करोना योद्धाओं का सम्मान
Image
पुलिस अधिकारियों डी.जी.पी., डी.आई.जी.. एस.पी. को आवेदन दिया गया है किन्तु कोई कार्यवाही नहीं की गयी,
Image