बरेली! स्थित महिला दिवस पर मोहल्ले की सारी मां बहने चाचियां मोसियाँ ,जय माँ ललिता मंदिर में, महिला दिवस के अवसर पर एकत्रित हुई ,जिसमें योगाचार्य, रंगकर्मी मीना सोंधी, ने सभी एकत्रित साधारण महिलाओं से चर्चा की और आज महिला दिवस पर उनको महिलाओं के अधिकार के बारे में बताया और सभी को इस अवसर पर उज्जवल भविष्य की कामना के साथ बधाई दी!
जय माँ मंदिर में हुईं एकत्रित सभी महिलाएं, सभी साधारण महिलाओं के साथ मिलकर मनाया, महिला दिवस,, मीना सोंधी