गो कास्ट से करेंगे होलिका दहन के लिए संकल्प पेड़ पौधे और पर्यावरण को नुकसान ना हो उसके सामूहिक संकल्प लिया गया गांधीनगर महर्षि पतंजलि परिसर रहवासी ने इस बार की होलिका दहन गो गो कास्ट से निर्मित लकड़ी का प्रयोग करेंगे जिसको लेकर के बच्चे महिलाएं पुरुषों ने सामूहिक रूप से संकल्प लिया इस अवसर पर कुंवर प्रसाद योगेंद्र सिंह श्रीमती आरती सिंगर अमर सिंह चौहान रीमा देवी ममता जाटव संतोष शर्मा प्रतिमा सिंह नेहा जयसवाल प्रीति चौहान स्वर्णिका चौरसिया इत्यादि उपस्थित रहे
गो कास्ट से करेंगे होलिका दहन