भोपाल रत्न सम्मान 2020 रंगमंच कला ओर कुशल परामर्श से समाज के शोषित एंव वंचित वर्ग के लिए किए जा रहे उत्कर्ष एंव उल्लेखनीय कार्य के लिए पीपल्स थियेटर गुप की सचिव सिन्धु धोलपुरे को

भोपाल रत्न सम्मान 2020 ,रंगमंच कला ओर कुशल परामर्श से समाज के शोषित एंव वंचित वर्ग के लिए किए जा रहे उत्कर्ष एंव उल्लेखनीय कार्य के लिए पीपल्स थियेटर गुप की सचिव सिन्धु धोलपुरे को दिया गया भोपाल रत्न सम्मान से सम्मानित साथ ही सिन्धु धोलपुरे द्वारा लिखित ओर निर्देशित नाटक क्रांति ज्योति पहली महिला अध्यापिका "सावित्री बाई फूले" नाटक का सफल मंचन बाल कलाकारों द्वारा किया गया प्रस्तुति इतनी प्रभावित थी कि मुख्य अतिथि विभा पी.सी.शर्मा ( जनसम्पर्क मंत्री )द्वारा कलाकारों को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। उल्लेखनीय है कि सिन्धु धोलपुरे रंगमंच कला को समाज के उस वर्ग को मुख्य धारा में जोड़ने का प्रयत्न कर रही है जिनमें प्रतिभा तो बहुत है पर आर्थिक तंगी के कारण उनकी प्रतिभा दब कर न रह जाती हैं ऐसे कई स्लम के बच्चो को निशुल्क रंगमंच शिक्षा दे रही। ओर राष्ट्रीय एंव अंतर्राष्ट्रीय नाट्य प्रतियोगिता में अपना हुनर दिखाने के लिए मंच प्रदान कर रही है। जेल के सजायाक्ता कैदियों के उत्थान हेतु भी आपके पीपल्स थियेटर गुप द्वारा समय समय पर रंगमंच कार्यशालाओ का जेल सभागार में किया जाता है ताकि वह भी रंगमंच के माध्यम से अपनी सोच को सकारात्मक रूप दे कर जिंदगी को बदल सकें ओर देश एंव समाज के प्रगति मे भागीदार बनें।


Popular posts
राहुल गाॅधी जी के साथ यू.पी. पुलिस द्वारा धक्का मुक्की किये जाने के विरोध में लिली टाॅकीज़ चैराहे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन कर यू.पी. सरकार को बर्खास्त करने की माॅग की ,
Image
प्रदेश में बिगड़ती स्वास्थ्य सेवाओं के विरोध में आज मुख्यमंत्री निवास का घेराव,आरिफ मसूद
Image
कीर्ति बैले एंड परफार्मिंग आर्टस् का आयोजन संगीत नाटक अकादेमी - नई दिल्ली के सहयोग से दोपहर तीन बजे मायाराम सुरजन स्मृति भवन में मयूरभंज छउ वर्कशॉप कार्यशाला की पूर्वावलोकन प्रस्तुति का समापन , चंद्र माधव बारिक के निर्देशन में ।
Image
मध्य विधानसभा के लोकप्रिय विधायक श्री आरिफ मसूद द्वारा नीलम पार्क में करोना योद्धाओं का सम्मान
Image
पुलिस अधिकारियों डी.जी.पी., डी.आई.जी.. एस.पी. को आवेदन दिया गया है किन्तु कोई कार्यवाही नहीं की गयी,
Image