भोपाल, रविंद्र भवन 5 अप्रैल को अदाकार भोपाल का आयोजन जश्ने मामू 4, मैं शान ए उर्दू सम्मान उर्दू जगत की जानी मानी हस्ती दिल्ली से कामना प्रसाद जी एवं भोपाल से नुसरत मेहंदी जी को दिया जाएगा इस अवसर पर रंग बैंड के कलाकारों के द्वारा शाम ए सूफियाना कव्वाली भोपाल के मशहूर फनकार मोहम्मद साजिद ,आमिर हाफिज, एवं अमान खान प्रस्तुत करेंगे सभी कला प्रेमियों से अनुरोध है कृपया अवश्य पधारें
अदाकार भोपाल की पेशकश जश्ने मामू ,5 अप्रैल को,