भोपाल ,समाज में गुफा मंदिर की महती भूमिका और
श्री श्री 1008 महंत चंद्रमा दास जी के 25 गौरवशाली गादी महंत अभिषेक पूर्ण होने और समाज सेवा में उल्लेखनीय योगदान के लिए भाजपा महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष रुक्मणी संतोष मालवी के नेतृत्व में शाल श्रीफल और सम्मान पत्र के साथ सम्मान किया इस अवसर पर शहीद बीरबल ढालिया जन कल्याण परिषद के संयोजक भगवानदास ढालिया ,अध्यक्ष अशोक सांखला, पार्षद मनोज राठौर ,गुंजन मिश्रा, ममता शर्मा, पुष्पा आचार्य, सहित भारी संख्या में गणमान्य जन उपस्थित थे
महंत चंद्रमा दास जी का किया सम्मान*