विधायक आरिफ मसूद के सफलतम एक वर्ष का  कार्यकाल पूरा होने पर जागरूकता अभियान का शुभारंभ

भोपाल बुधवार को मध्य विधान सभा के कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के सफलतम एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर इस्लामपुरा चौराहे पर जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व महा मंत्री रईस कुरैशी के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में कमल नाथ सरकार की योजनाओ को जनजन तक प्रचार प्रसार के लिए जागरूकता अभियान में मध्यप्रदेश सरकार की योजनाओ का पम्पेलेट का विमोचन करते विधायक आरिफ मसूद इस मोके पर श्री मसूद ने कहा ये एक अच्छा कार्य से जिससे जन जागरूकता से आम और गरीबो को कमलनाथ सरकार की योजनाओ की जानकारी मिलेगी जिसका वो फयफा उठा सकते है कार्य्रकम के आयोजन रईस कुरैशी ने कहा की कमलनाथ सरकार की योजनाओ जन जन तक पोचाने के लिए दस हज़ार पम्पेलेट तैय्यार करे है जो जन जागरूकता के तहत मध्य विधान सभा छेत्र के सभी वार्डो में वितरित कर कमल नाथ सरकार की योजनाओ की जानकारी देंगे और उन योजनाओ को लाभ भी गरीब परिवार को दिलाने का कार्य किया जाएगा इस अवसर पर विधायक आरिफ मसूद का एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर उन्हें गौरव सम्मान से सम्मानित भी किया इस मोके पर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव अब्दुल नफीस पार्षद रफीक कुरेशी जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व महा मंत्री रईस कुरैशी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे


Popular posts
राहुल गाॅधी जी के साथ यू.पी. पुलिस द्वारा धक्का मुक्की किये जाने के विरोध में लिली टाॅकीज़ चैराहे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन कर यू.पी. सरकार को बर्खास्त करने की माॅग की ,
Image
प्रदेश में बिगड़ती स्वास्थ्य सेवाओं के विरोध में आज मुख्यमंत्री निवास का घेराव,आरिफ मसूद
Image
कीर्ति बैले एंड परफार्मिंग आर्टस् का आयोजन संगीत नाटक अकादेमी - नई दिल्ली के सहयोग से दोपहर तीन बजे मायाराम सुरजन स्मृति भवन में मयूरभंज छउ वर्कशॉप कार्यशाला की पूर्वावलोकन प्रस्तुति का समापन , चंद्र माधव बारिक के निर्देशन में ।
Image
मध्य विधानसभा के लोकप्रिय विधायक श्री आरिफ मसूद द्वारा नीलम पार्क में करोना योद्धाओं का सम्मान
Image
पुलिस अधिकारियों डी.जी.पी., डी.आई.जी.. एस.पी. को आवेदन दिया गया है किन्तु कोई कार्यवाही नहीं की गयी,
Image