सेवानिवृत्ति पर दी भावभीनी विदाई इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय के स्थापना के समय

सेवानिवृत्ति पर दी भावभीनी विदाई


इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय के स्थापना के समय से जुड़े श्रीमति शीला बाई आज सेवा निवृत हो गई। उन्होंने 17 नवम्बर 1987 में संग्रहालय में अपनी सेवा कि शुरुआत की थी । इस अवसर पर संग्रहालय के निदेशक, प्रो. सरित कुमार चौधुरी ने श्रीमति शीला बाई को शाल श्रीफल, उपहार एवं स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया, इस अवसर पर उन्होंने कहा“हमारे सहयोगी, श्रीमति शीला बाई को विदाई देना हम सभी के लिए बहुत ही दुखद पल है। पर संग्रहालय के विकास में आपकी भूमिका को हम सब सदैव याद रखेंगे। आप आज संग्रहालय की सेवा से निवृत्त हो रही हैं पर संग्रहालय से सम्बन्ध आपका हमेशा बना रहे यही मेरी उम्मीद है।”


इस अवसर पर संग्रहालय के संयुक्त निदेशक, श्री दिलीप सिंह ने जी-पी-ऍफ़- कि राशी का चैक भेंट किया एवं पेन्शन व्यवस्था पर चिंता व्यक्त की। तत्पश्चता, अधिकारी-कर्मचारियों ने इनके साथ, इस संग्रहालय में बिताए गए कुछ यादगार पलों को साझा किया और कहा की “हम सब आपको शेष जीवन के लिए शुभकामनाएं देते हैं।” कार्यक्रम का संचालन श्री मो. रेहान (पुस्तकालय एवं सूचना सहायक) द्वारा किया गया।


मानव संग्रहालय से हो कर गुजरेगी रन भोपाल रन


इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय के सहयोगात्मक गतिविधियों की श्रंखला में रन भोपाल रन संस्था के सहयोग से दिनांक 01दिसंबर, 2019 को प्रातः 06.30 बजे से हाफ मैराथन दौड़ मोतीलाल नेहरू स्टेडियम से प्रांरभ होगीं और अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचेगी। इस दौरान दौड में शामिल लोग मानव संग्रहालय से होकर गुजरेगें। रन भोपाल का मिशन रन से व्यक्तियों को चलने के माध्यम से उनके भीतर की अनंत शक्ति का एहसास करना है। हमारा उद्देश्य दौड़ना है, इसके सहारे रहन-सहन से संबंधित गतिविधियों को एक पथ के रूप में जीवन में उतरना है ।


Popular posts
राहुल गाॅधी जी के साथ यू.पी. पुलिस द्वारा धक्का मुक्की किये जाने के विरोध में लिली टाॅकीज़ चैराहे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन कर यू.पी. सरकार को बर्खास्त करने की माॅग की ,
Image
प्रदेश में बिगड़ती स्वास्थ्य सेवाओं के विरोध में आज मुख्यमंत्री निवास का घेराव,आरिफ मसूद
Image
कीर्ति बैले एंड परफार्मिंग आर्टस् का आयोजन संगीत नाटक अकादेमी - नई दिल्ली के सहयोग से दोपहर तीन बजे मायाराम सुरजन स्मृति भवन में मयूरभंज छउ वर्कशॉप कार्यशाला की पूर्वावलोकन प्रस्तुति का समापन , चंद्र माधव बारिक के निर्देशन में ।
Image
मध्य विधानसभा के लोकप्रिय विधायक श्री आरिफ मसूद द्वारा नीलम पार्क में करोना योद्धाओं का सम्मान
Image
पुलिस अधिकारियों डी.जी.पी., डी.आई.जी.. एस.पी. को आवेदन दिया गया है किन्तु कोई कार्यवाही नहीं की गयी,
Image