26/12/2019 ,10 नम्बर मार्केट सागर गैरे के पास भोपाल।: पेड़ों की हत्या के विरोध में कैंडल जलाकर दी श्रृद्धांजलि भोपाल शहर से लेकर ओरिसा के एन एल सी कम्पनी द्वारा हजारों पेड़ों की हत्या के विरोध में पर्यावरण बचाओ आंदोलन द्वारा 10 नंबर स्थित मार्केट में कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी गई । आंदोलन से जुड़े शरद कुमरेे , रामकुमार विद्यार्थी ने जानकारी देते हुए बताया कि ओरिसा के तलबिरा में नेवेली लिग्नाइट कार्पोरेशन द्वारा 40000 पेड़ों की हत्या की गई है । इसी तरह भोपाल में स्मार्ट सिटी सहित नवीन विधायक विश्राम गृह बनाने के लिए अरेरा हिल्स के जंगल को ख़तम किया जा रहा है । । इससे नागरिकों को पर्यावरण सम्बन्धी तकलीफ उठानी पड़ेगी । प्रो. कुलदीप परिहार, डॉ. पद्माकर त्रिपाठी , आनंद पटेल, डॉ. वेदांत चौरसिया , अनोखी वर्मा, प्रो.डीएम देशपांडे तथा कलावती सिंह , प्रशांत दुबे आदि साथी उपस्थित रहे ।
पर्यावरण बचाओ आंदोलन द्वारा उड़ीसा में 40000 वृक्षों की कटाई के विरोध में कैंडल लाइट