गुंडागर्दी के खिलाफ योगी ओर युपी पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला दहन

प्रियंका जी के साथ पुलिस की गुंडागर्दी के खिलाफ योगी ओर युपी पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला दहन देर रात को विधायक आरिफ मसूद ने किया विधायक आरिफ मसूद के नेतृत्व मे आज देर रात 12 बजे एक हजार काग्रेस के कार्यकर्ता ओनै शब्बन चोराहे पर प्रदर्शन कर मुख्य योगी आदित्यनाथ ओर युपी पुलिस का पुतला दहन कर जोरदार नारेबाजी की ,इस अवसर पर विधायक आरिफ मसूद ने कहा कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी को आज यूपी पुलिस द्वारा उस वक़्त गिरफ्तार कर लिया गया, जब वह पूर्व आईपीएस अधिकारी एस आर दारापुरी से मिलने के लिए गई थी, जिन्हें सीएए-एनआरसी के विरोध के दौरान यूपी पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पहले पुलिस की गाड़ियों ने तेज गति से चलते हुए लगभग उनकी कार को टक्कर मार दी, उनकी कार को रोका गया और उन्हें आगे नहीं जाने दिया। फिर उन्होंने अधिक पुलिस बल बुलाकर प्रियंका जी को डराने-धमकाने की कोशिश की। प्रियंका जी ने कार से उतरकर दारापुरी जी के घर की ओर चलने का फैसला किया। उस वक़्त *पुलिस ने उन्हें धक्का देकर रोकने की कोशिश की। यहां तक कि पुलिस अधिकारियों द्वार उनका गला तकः दबा दिया गया। पुलिस वालों में केवल दो महिलाएं थीं और अन्य सभी पुरुष थे।*आगे आरिफ मसूद ने कहा प्रियंका जी उनके दमन के सामने न रुकी; न झुकी बल्कि लगभग 8 किमी तक पैदल चलते हुए आखिरकार श्री एस. आर. दारापुरी से मिली और उन्हें हौसला दिया। पुलिस का व्यवहार बिल्कुल तानाशाही था इस घटना के विरोध मे आज यह प्रदर्शन किया गया हे प्रियंका जी के आंदोलन से योगी सरकार घबरा गई हे 


 


Popular posts
राहुल गाॅधी जी के साथ यू.पी. पुलिस द्वारा धक्का मुक्की किये जाने के विरोध में लिली टाॅकीज़ चैराहे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन कर यू.पी. सरकार को बर्खास्त करने की माॅग की ,
Image
प्रदेश में बिगड़ती स्वास्थ्य सेवाओं के विरोध में आज मुख्यमंत्री निवास का घेराव,आरिफ मसूद
Image
कीर्ति बैले एंड परफार्मिंग आर्टस् का आयोजन संगीत नाटक अकादेमी - नई दिल्ली के सहयोग से दोपहर तीन बजे मायाराम सुरजन स्मृति भवन में मयूरभंज छउ वर्कशॉप कार्यशाला की पूर्वावलोकन प्रस्तुति का समापन , चंद्र माधव बारिक के निर्देशन में ।
Image
मध्य विधानसभा के लोकप्रिय विधायक श्री आरिफ मसूद द्वारा नीलम पार्क में करोना योद्धाओं का सम्मान
Image
पुलिस अधिकारियों डी.जी.पी., डी.आई.जी.. एस.पी. को आवेदन दिया गया है किन्तु कोई कार्यवाही नहीं की गयी,
Image