संस्था भारतीय एस.ओ.एस. बालग्राम एक गैर लाभकारी स्वैच्छिक संस्थान है जो निराश्रित एवं माता-पिता विहिन बच्चों को पारिवारिक माहौल में पालन-पोषण एवं देखभाल सुविधाएॅं प्रदान करता है। संस्था भारतवर्ष में विगत 54 वर्षो से कार्यरत् है एवं उनके अधिकारों तथा सुनियोजित देखभाल व सुरक्षा कार्यक्रम के लिए विभिन्न स्तरों पर पक्षसमर्थन करती है। विषेष आवष्यकता वाले बच्चें जो दिव्यांग होने के कारण समाज की मुख्यधारा से पृथक कर दिये जाते है, उनको विषेष देखभाल व संरक्षण देने के उद्देष्य से भारतीय एस.ओ.एस. बालग्राम द्वारा भोपाल में एक विषेष बालग्राम का प्रारंभ दिनांक 23 जून 2004 को किया गया था व उसे एस.ओ.एस. बालग्राम खजुरीकलॉं नाम दिया गया। यह बालग्राम अमझरा रोड, होषंगाबाद-रायसेन बायपास पर स्थित है। जहॉं वर्तमान में 112 शारीरिक एवं मानसिक दिव्यांग बच्चे निवासरत् है। यह बच्चे परिसर के प्राकृतिक वातावरण में 14 परिवार गृहों एवं 2 यूथ हाउस फैसिलिटी में निवासित है। वर्तमान में 20 छोटे बालक एवं 60 बालिकाएॅं बालग्राम परिवार गृहों में एवं 32 बालक यूथ फैसिलिटी में पल-बढ़ रहे है।
अर्न्तराष्ट्रीय विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर एस.ओ.एस. बालग्राम खजुरीकलॉं (विशेष बालग्राम) में दिनांक 03 दिसम्बर को प्रत्येक वर्ष की भॉंति इस वर्ष भी बालग्राम में निवासरत् दिव्यांग बालक-बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में बालग्राम के बच्चों द्वारा नृत्य एवं गायन का प्रस्तुतीकरण व बालग्राम में निवासरत युवक-युवतियों कार्यरत् माताओं द्वारा बालग्राम में बितायें अपने जीवन पलों व कार्यो के अनुभवों को साझा किया जायेगा।
इस अवसर पर भारतीय एस.ओ.एस. बालग्राम के राष्ट्रीय निदेशक श्री सुरर्शन षुचि जी व मुख्य अतिथि के रूप में श्री संदीप रजक जी आयुक्त निःशक्त जन एवं कल्याण व विशेष अतिथि के रूप में बाल कल्याण समिति के सदस्यों द्वारा बच्चों का उत्साहवर्धन किया जायेगा। माननीय अतिथियों द्वारा संस्था में रहने वाले प्रतिभावान बच्चों को सम्मान व प्रोत्साहित किया जायेगा। जिसके उपरान्त भारतीय एस.ओ.एस. बालग्राम के राष्ट्रीय निदेशक श्री सुरर्शन षुचि जी अतिथियों को एस.ओ.एस. बालग्राम के समाज में योगदान व कार्यो साझा किया जायेगा।
एसओएस बाल ग्राम भारत का परिचय