भोपाल,शहीद भवन में तीन दिवसीय रामकृष्ण रंगोत्सव " के अंतिम दिन " विमल कुमार " द्बारा लिखित नाटक "चोर पुराण " का मंचन विशाल चतुर्वेदी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर रंगकर्म के क्षेत्र में लगातार कार्यरत रंग कर्मियों का सम्मान भी संस्था के द्वारा किया गया एवं समस्त रंगप्रेमी ओर रंगकर्मीयों का आभार प्रकट किया गया,
शहीद भवन में नाटक "चोर पुराण " का मंचन विशाल चतुर्वेदी के निर्देशन में