प्रज्ञा ठाकुर के इस्तीफे की मांग को लेकर दूसरे दिन भी राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लेकर गाॅधी विचार पदयात्रा निकाली


भोपाल। मध्य विधानसभा विधायक श्री आरिफ मसूद के नेतृत्व में आज दूसरे दिन भी सांसद प्रज्ञा ठाकुर के इस्तीफे की मांग को लेकर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लेकर गाॅधी विचार पदयात्रा बरखेड़ी फाटक से प्रारम्भ करते हुए बरखेड़ी चैकी से रशीदिया स्कूल से एक्स्ट्राल काॅलेज से लिली टाॅकीज संविधान निर्माता बाबा साहब भीम राव अंबेडकर जी की प्रतिमा के समक्ष पदयात्रा का समापन किया गया जिसमंे बड़ी संख्या में मध्य विधानसभा के कांगे्रस कार्यकर्ता हाथों में तख्तियां लेकर नारे लगाते हुए चल रहे थे।


इस अवसर पर विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि भोपाल की सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने भोपाल की जनता का अपमान किया है गाॅधी जी के हत्यारे को देश भक्त बताकर हमारा यह आंदोलन लगातार जारी रहेगा जब तक प्रधानमंत्री और भाजपा प्रज्ञा ठाकुर पर ठोस कार्यवाही नहीं करती। इसी क्रम में कल दिनांक 30 नवम्बर को गाॅधी प्रतिमा 11 नम्बर स्टाॅप पर दोपहर 02ः00 बजे धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।


विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि गाॅधी जी आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी विचारधारा को मानने वाले लोग पूरी दुनिया में हैं और भाजपा एक ऐसी विचारधारा से संबंध रखती है जिसने राष्ट्रपिता महात्मागाॅधी की हत्या की है नाथूराम गोडसे एक आतंकवादी था। ऐसे व्यक्ति को मानने वाले लोगों की भारत में कोई जगह नहीं है।


 गाॅधी पदयात्रा में पूर्व पार्षद ज़ाहिद गौरी, मकसूद भाई, कैलाश मोर्य, मोहित सक्सेना, नादिर खान, राज गौरी, दिलशाद, रशीद चाॅद, मुबीन भाई, अनवर मीटर, नरेन्द्र गोलू यादव, यशवंत यादव, पुरूषोत्तम गुप्ता, मंजू़र बेग, विशाल, प्रतीक, सौरभ पाल, विक्की, तनवीर कुरैशी, अकरम भाई, चंदा गौरी, रईस गौरी, शेखू गौरी, ज़फर गौरी, फारूक कुरैशी फरीदा, नाजिया खान, अर्पित यादव, अनस अली, दीपक साहू, विशेष राय सक्सेना, रविन्द्र डोंगरे, श्रीमती राजकुमारी, निखिल फर्नाडिस, रोहित आदि उपस्थित थे।


         


Popular posts
राहुल गाॅधी जी के साथ यू.पी. पुलिस द्वारा धक्का मुक्की किये जाने के विरोध में लिली टाॅकीज़ चैराहे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन कर यू.पी. सरकार को बर्खास्त करने की माॅग की ,
Image
प्रदेश में बिगड़ती स्वास्थ्य सेवाओं के विरोध में आज मुख्यमंत्री निवास का घेराव,आरिफ मसूद
Image
कीर्ति बैले एंड परफार्मिंग आर्टस् का आयोजन संगीत नाटक अकादेमी - नई दिल्ली के सहयोग से दोपहर तीन बजे मायाराम सुरजन स्मृति भवन में मयूरभंज छउ वर्कशॉप कार्यशाला की पूर्वावलोकन प्रस्तुति का समापन , चंद्र माधव बारिक के निर्देशन में ।
Image
मध्य विधानसभा के लोकप्रिय विधायक श्री आरिफ मसूद द्वारा नीलम पार्क में करोना योद्धाओं का सम्मान
Image
पुलिस अधिकारियों डी.जी.पी., डी.आई.जी.. एस.पी. को आवेदन दिया गया है किन्तु कोई कार्यवाही नहीं की गयी,
Image