नर्मदा बचाओ आंदोलन* 2, साईं नगर, माता चौक, खंडवा कामनखेड़ा में मनाया गया विजय सम्मेलन* *हर अन्याय के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा*>

आज ओम्कारेश्वर बांध प्रभावित ग्राम कामनखेड़ा में प्रभावितों ने *विजय सम्मेलन* का आयोजन किया। सम्मेलन में बड़ी संख्या में ओम्कारेश्वर बांध प्रभावितों ने भाग लिया। सम्मेलन में उपस्थित सैकड़ों महिला पुरुषों ने संकल्प लिया कि वो अपने जीवन मे समाज के सहयोग के हर कार्य मे आगे रहेंगे और हर अन्याय के खिलाफ संघर्ष करेंगे।उल्लेखनीय है कि ओम्कारेश्वर बांध में बिना पुनर्वास पानी भरना प्रारम्भ करने के कारण गत 25 अक्टूबर से प्रभावितों द्वारा डूब के ग्राम कामनखेड़ा में आंदोलन के प्रमुख आलोक अग्रवाल के साथ 13 प्रभावितों ने *जल सत्याग्रह* प्रारम्भ कर दिया था। 12 दिन के जल सत्याग्रह के बाद राज्य सरकार द्वारा पुनर्वास की सभी मांगे स्वीकार कर ली गयी जो कि ओम्कारेश्वर बांध प्रभावितों की बड़ी जीत थी। इसी जीत के उपलक्ष्य में आज विजय सम्मेलन का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत में सभी महिला पुरुष रैली निकालकर नर्मदा जी तक गये और माँ नर्मदा की पूजा की। इसके उपरांत सम्मेलन में सभी 14 जल सत्याग्रहियों का सम्मान शॉल व श्रीफल देकर किया गया। सम्मेलन में ओम्कारेश्वर बांध प्रभावितों ने अपने 12 वर्षों के संघर्ष की बात रखी।विजय सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री आलोक अग्रवाल ने कहा कि जल सत्याग्रह की जीत सिर्फ विस्थापितों की जीत नहीं वरन हर आम व्यक्ति के संघर्ष की जीत हैं। आज जब सत्ता आम आदमी को कमजोर कर रही तब इस लोकतंत्र को बचाने के लिये जरूरी है कि हम आम जनता के अधिकारों के संघर्ष को मजबूत करें और उसे विजयी बनाएं। उन्होंने यह भी कहा कि गत 12 वर्षों में ओम्कारेश्वर बांध प्रभावितों ने एक कठिन संघर्ष किया है और हमे बार बार इस संघर्ष में जीत मिली है क्योंकि हम सच्चाई के पथ पर चले हैं और जो भी सच्चाई के पथ पर चलता है उसके साथ ईश्वर की ताकत होती है।उन्होंने लोगों को संकल्प दिलाया कि वो अपने जीवन मे हर तरह के भेदभाव को खत्म करेंगे और आम जनता की, समाज की हर संभव सहायता करेंगे। साथ ही किसी भी प्रकार के अन्याय के खिलाफ संघर्ष के लिये तैयार रहेंगे।सम्मेलन को ओम्कारेश्वर बांध प्रभावित सकू बाई, सोहनलाल, दिलीप चौहान, फत्तू गिरी आदि और महेश्वर बांध प्रभावित राधेश्याम पाटीदार, कैलाश भाई, बलिराम आदि ने संबोधित किया।सम्मेलन में श्री अग्रवाल ने बताया कि ओम्कारेश्वर बांध प्रभावितों के पुनर्वास का कार्य प्रगति पर है और अधिकारियों के साथ इसकी साप्ताहिक समीक्षा की जा रही है। उल्लेखनीय है कि 12 दिन के जल सत्याग्रह के बाद राज्य सरकार द्वारा ओम्कारेश्वर बांध प्रभावितों की निम्न मांगों को स्वीकार कर लिया गया था-                                            1. ओंकारेश्वर बांध प्रभावितों के लिए धामनोद निमरानी पुनर्वास स्थल पर 500 प्लाट विकसित किए जाएंगे एवं सभी पात्र परिवारों को इन्हें तत्काल आवंटित किया जाएगा।






2. राज्य शासन के आदेश दिनांक 7 जून 2013 की कंडिका 5 और 6 के पात्र परिवारों को दी जाने वाली रु 50,000 की राशि में 15% प्रतिवर्ष की दर से ब्याज जोड़कर भुगतान किया जाएगा।
3. ग्राम कोथमीर, धारडी, गुवाड़ी, नयापुरा, नरसिंहपुरा, एखण्ड, देगावां आदि गांवों की टापू बनने वाली जमीनों का परीक्षण कर भू अर्जन या रास्ता बनाने के विषय मे उचित निर्णय लिया जायेगा।
4. भू अर्जन व पुनर्वास के शेष सभी कार्यों को अविलंब पूरा किया जायेगा।
5. Dam safety के मापदंडों के परीक्षणों के पश्चात इस पर (बांध जल स्तर 194 मीटर लाने) विचार किया जायेगा।
6. भू अर्जन व पुनर्वास के कार्य में तेजी लाने के लिए मुख्य महाप्रबंधक एन एच डी सी दिन प्रतिदिन इन कार्यों की निगरानी व समीक्षा करते हुए इसे अगले 6 सप्ताह में पूरा करना सुनिश्चित करें







 


 

Popular posts
राहुल गाॅधी जी के साथ यू.पी. पुलिस द्वारा धक्का मुक्की किये जाने के विरोध में लिली टाॅकीज़ चैराहे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन कर यू.पी. सरकार को बर्खास्त करने की माॅग की ,
Image
प्रदेश में बिगड़ती स्वास्थ्य सेवाओं के विरोध में आज मुख्यमंत्री निवास का घेराव,आरिफ मसूद
Image
कीर्ति बैले एंड परफार्मिंग आर्टस् का आयोजन संगीत नाटक अकादेमी - नई दिल्ली के सहयोग से दोपहर तीन बजे मायाराम सुरजन स्मृति भवन में मयूरभंज छउ वर्कशॉप कार्यशाला की पूर्वावलोकन प्रस्तुति का समापन , चंद्र माधव बारिक के निर्देशन में ।
Image
मध्य विधानसभा के लोकप्रिय विधायक श्री आरिफ मसूद द्वारा नीलम पार्क में करोना योद्धाओं का सम्मान
Image
पुलिस अधिकारियों डी.जी.पी., डी.आई.जी.. एस.पी. को आवेदन दिया गया है किन्तु कोई कार्यवाही नहीं की गयी,
Image