रामकृष्ण रिपरटायर कल्चरल एवं सोशल सोसायटी द्वारा संस्कृति संचनालय के सहयोग से तीन दिवसीय रामकृष्ण रंग महोत्सव नाट्य समारोह का आगाज शहीद भवन में नाटक नालायक का मंचन तनवीर अहमद के निर्देशन में हुआ , इब्राहिम यूसुफ द्वारा लिखित नाटक में मोहब्बत और सियासत नवाबी तुर्रे और खामोश इश्क़ और कॉमेडी का मिलाजुला अफसाना दिखाई दिया, अफसाने और नाटक का नयापन जज्बातों का उतार-चढ़ाव और दिलचस्प डायलॉग इस नाटक को दिलचस्प बनाते हैं , मोहब्बत एक हसीन जज्बा है जिसे बस महसूस किया जा सकता है उसकी बयानी जरा मुश्किल जरूर है लेकिन नामुमकिन नहीं
नबाबी तुर्रे खामोश इश्क की आजादी और कॉमेडी का मिलाजुला अफसाना, नाटक, नालायक का मंचन तनवीर अहमद के निर्देशन में