मुझे मत काटो , मुझे जीने दो 

भोपाल  - 29 नवम्बर 2019 ,पर्यावरण बचाओ आंदोलन के तत्वाधान में बाल पंचायत , राष्ट्रीय युवा संगठन, फ्राइडे फॉर फ्यूचर ,  संस्था एएसके से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ताओं, बच्चों और युवाओं द्वारा रंग महल चौराहे से रोशनपुरा चौराहे तक  जागरूकता रैली निकाली गई। इस मौके पर बाल पंचायत के बच्चों ने पौधों के संदेश युक्त मुकुट लगाकर और हांथ में  पर्यावरण संरक्षण से जुड़े नारे लिखे तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया । वहीं युवाओं ने पॉलीथिन छोड़ने का आह्वान किया। रैली के बाद क्लाइमेट जस्टिस से जुड़े स्टूडेंट्स ने टॉप इन टाउन पर पर्यावरण  के मुद्दे पर नुक्कड़ नाटक का  प्रस्तुतिकरण किया । रैली में  विशेष रूप से सामाजिक कार्यकर्ता  शरद कुमरे , रामकुमार विद्यार्थी, प्रीति खरे , सार्थक, निहारिका , ऋतु स्नेहलता, सुनील राय, रमेश बंजारी , राहुल गलफट, डॉ.वेदांत चौरसिया ,  योगेश, रिंकू दुबे सहित बड़ी संख्या में बच्चों एवम युवाओं ने हिस्सा लिया ।


 नवीन विधायक विश्राम गृह के लिए पेड़ों की कटाई का किया विरोध -
 पर्यावरण बचाओ आंदोलन में पेड़ नहीं कटने देंगे दिल्ली नहीं बनने देंगे , पर्यावरण के दुश्मन तीन पन्नी पाउच पॉलीथिन जैसे नारों के साथ नवीन विधायक विश्राम गृह बनाने के नाम पर हजारों पेड़ों की कटाई का  नारे लगाकर पुरजोर विरोध किया गया। इस आंदोलन का  विशेष आकर्षण  बाल पंचायत के नन्हें बच्चे रहे जिन्होंने आम नागरिकों , दुकानदारों से पर्यावरण संरक्षण हेतु आगे आने की अपील की ।


Popular posts
राहुल गाॅधी जी के साथ यू.पी. पुलिस द्वारा धक्का मुक्की किये जाने के विरोध में लिली टाॅकीज़ चैराहे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन कर यू.पी. सरकार को बर्खास्त करने की माॅग की ,
Image
प्रदेश में बिगड़ती स्वास्थ्य सेवाओं के विरोध में आज मुख्यमंत्री निवास का घेराव,आरिफ मसूद
Image
कीर्ति बैले एंड परफार्मिंग आर्टस् का आयोजन संगीत नाटक अकादेमी - नई दिल्ली के सहयोग से दोपहर तीन बजे मायाराम सुरजन स्मृति भवन में मयूरभंज छउ वर्कशॉप कार्यशाला की पूर्वावलोकन प्रस्तुति का समापन , चंद्र माधव बारिक के निर्देशन में ।
Image
मध्य विधानसभा के लोकप्रिय विधायक श्री आरिफ मसूद द्वारा नीलम पार्क में करोना योद्धाओं का सम्मान
Image
पुलिस अधिकारियों डी.जी.पी., डी.आई.जी.. एस.पी. को आवेदन दिया गया है किन्तु कोई कार्यवाही नहीं की गयी,
Image