हाकर कॉर्नर के नाम पर हो रहे निर्माण में वृक्षों की कटाई को रोकने के लिए हुआ प्रदर्शन*

*🌳🌲🌲🌿☘🎄🌲
*गवर्नमेंट प्रेस के सामने नगर निगम द्वारा बाउंड्री वाल से लगे हुए हाकर कार्नर  के निर्माण में लगभग 100 वृक्षों को काटना पड़ेगा एवं अतिक्रमण को बढ़ावा मिलेगा जिससे कि पर्यावरण को भी नुकसान होगा और आम जनता को नुकसान होगा इसको लेकर पर्यावरण विद् वृक्ष मित्र सुनील दुबै व्रक्ष मित्र बचाओ मंच के चंद्रशेखर तिवारी के नेतृत्व में गवर्नमेंट प्रेस के कर्मचारियों ने मिलकर प्रदर्शन किया और कहा कि किसी भी हाल में यहां पर हाकर कॉर्नर का निर्माण नहीं होना चाहिए नेताओं की मिलीभगत से वृक्षों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है और पर्यावरण की बलि दी जा रही है आने वाले समय में जिस प्रकार दिल्ली का हाल हुआ है वैसा ही भोपाल का भी हाल होगा जगह-जगह विकास के नाम पर पेड़ काटे जा रहे हैं इसकी ना सरकार को चिंता है ना कि नहीं राजनेताओं को समाज के लोगों को आगे आकर इस कार्य में अग्रणी भूमिका निभानी पड़ेगी वृक्ष मित्र सुनील दुबे ने कहा कि बड़ी मुश्किल से कई वर्षों में एक पेड़ तैयार होता है और प्रशासन जरा सा विकास कार्य करता है और उसकी बलि चढ़ा देता है कुछ पैसे जमा करा कर यह कहा जाता है कि इसके बदले में 10 पेड़ लगाए जाएंगे लेकिन क्या वे 10 पेड़ 25 वर्ष में बड़े होंगे और जिस प्रकार आज पर्यावरण की रक्षा अभी के पेड़ कर रहे हैं वह 25 साल बाद जब हमें ऑक्सीजन और अन्य चीजें प्रदान करेंगे तब तक हमारा जीवन समाप्त हो चुका होगा और हम पर्यावरण की बलि दे चुके होंगे इस अवसर पर चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि जिस प्रकार यहां पर अतिक्रमण पहले से ही विद्यमान है और इसकी शिकायत ऊपर तक की जा चुकी है फिर भी नगर निगम यहां पर हाकर कॉर्नर बना कर क्यों दे रहा है इतनी कीमती जमीन में किस की मिलीभगत है यह विचारणीय विषय है यह हाकर कॉर्नर तत्काल निरस्त किया जाए नहीं तो गवर्नमेंट प्रेस के कर्मचारी रोड पर आने को बाध्य होंगे प्रदर्शन में पर्यावरण बचाओ आंदोलन के उमाशंकर तिवारी श्री गोविंद चौरसिया शरद कुमरे नकुल भाई नीलेश राजपूत पर्यावरण  सखी सुधा दुबे आदि गवर्नमेंट प्रेस के कर्मचारी उपस्थित थे*


Popular posts
राहुल गाॅधी जी के साथ यू.पी. पुलिस द्वारा धक्का मुक्की किये जाने के विरोध में लिली टाॅकीज़ चैराहे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन कर यू.पी. सरकार को बर्खास्त करने की माॅग की ,
Image
प्रदेश में बिगड़ती स्वास्थ्य सेवाओं के विरोध में आज मुख्यमंत्री निवास का घेराव,आरिफ मसूद
Image
कीर्ति बैले एंड परफार्मिंग आर्टस् का आयोजन संगीत नाटक अकादेमी - नई दिल्ली के सहयोग से दोपहर तीन बजे मायाराम सुरजन स्मृति भवन में मयूरभंज छउ वर्कशॉप कार्यशाला की पूर्वावलोकन प्रस्तुति का समापन , चंद्र माधव बारिक के निर्देशन में ।
Image
मध्य विधानसभा के लोकप्रिय विधायक श्री आरिफ मसूद द्वारा नीलम पार्क में करोना योद्धाओं का सम्मान
Image
पुलिस अधिकारियों डी.जी.पी., डी.आई.जी.. एस.पी. को आवेदन दिया गया है किन्तु कोई कार्यवाही नहीं की गयी,
Image