भोपाल में आयोजित 25 हजार डॉलर की इनामी राशि वाले आईटीएफ वूमेन्स टूर्नामेंट का 19 नवंबर को शुभारंभ
 

 

राजधानी भोपाल में अरेरा क्लब पर 19 से 24 नवंबर, 2019 तक आयोजित 25 हजार डॉलर की इनामी राशि वाले आईटीएफ वूमेंस टूर्नामेंट की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। खेल और युवा कल्याण विभाग एवं अरेरा क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस टूर्नामेंट का 19 नवंबर मंगलवार को प्रातः 9ः00 बजे संचालक खेल और युवा कल्याण डॉ. एस. एल. थाउसेन द्वारा शुभारंभ किया जाएगा।
टूर्नामेंट के मीडिया प्रभारी श्री सागर श्रीवास्तव ने बताया कि यह टूर्नामेंट 32 खिलाड़ियों के मध्य खेला जाएगा, जिसमें 20 खिलाड़ी एटीपी सीडिंग के अनुरूप रहेंगे। टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा पॉइंट वाली खिलाड़ी भागीदारी करेंगी। इसमें भारत की एटीपी रैंकिंग 181 अंकिता रैना भी जौहर दिखाएंगी। आईटीएफ की गाइडलाइन के अनुसार खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में विजेता को 50 पॉइंट मिलेंगे और उप विजेता को 30 पॉइंट मिलेंगे। 
क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के सभी खिलाड़ी इस टूर्नामेंट के लिए भोपाल आ चुके हैं जिनमें आठ खिलाड़ी प्रतियोगी बनेंगे। चार खिलाड़ी वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में लिए जा रहे हैं। क्वालीफाइंग के ड्रा आज अरेरा क्लब में शाम 6ः00 बजे टूर्नामेंट के चीफ रेफरी श्री नितिन कन्नमबर के सुपरविजन में डाले गए। मैचेस प्रातः 9ः00 बजे से अरेरा क्लब के सेंटर कोर्ट में प्रारंभ होंगे। इस टूर्नामेंट के लिए कोर्ट नंबर 1 और 2 तथा 3 एवं 4 में नया सरफेस डाला गया है। अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों के मुकाबले खेलने के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तरीय तैयारियां की गई हैं।


भोपाल वासियों के लिए स्वर्णिम अवसर

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित इस टूर्नामेंट में चाइना, ग्रेट ब्रिटेन, जापान, थाईलैंड, यूक्रेन, जर्मनी, टर्की, बुल्गारिया, कजाकिस्तान और लतवानिया के नामचीन खिलाड़ियों सहित भारत की स्टार खिलाड़ी  प्रतिभा प्रदर्शन करेंगी जिससे भोपाल वासियों को रूबरू होने का अवसर मिलेगा।


आईटीएफ का इतिहास

आईटीएफ (इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन) की स्थापना 1913 में की गई। विभिन्न राष्ट्रों की 211 टेनिस संस्थाएं आईटीएफ की सदस्य हैं। आईटीएफ विश्व में टेनिस की गवर्निंग बॉडी है जिसके द्वारा टेनिस के नियमों का संचालन, संधारण और नियमन किया जाता है। आईटीएफ के द्वारा डेविस कप, फेडरेशन कप, हापमेन कप जैसी अंतर्राष्ट्रीय टीम स्पर्धाएं संचालित की जाती हैं। ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियन एवं यूएस ओपन के साथ-साथ जूनियर्स एवं प्रोफेशनल महिला, पुरुष तथा सीनियर रैंकिंग का निर्धारण किया जाता है। वर्तमान में यूएसए के श्री डेविड हगारी आईटीएफ के प्रेसिडेंट और भारत के श्री अनिल खन्ना वाइस प्रेसिडेंट हैं।


-

Popular posts
राहुल गाॅधी जी के साथ यू.पी. पुलिस द्वारा धक्का मुक्की किये जाने के विरोध में लिली टाॅकीज़ चैराहे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन कर यू.पी. सरकार को बर्खास्त करने की माॅग की ,
Image
प्रदेश में बिगड़ती स्वास्थ्य सेवाओं के विरोध में आज मुख्यमंत्री निवास का घेराव,आरिफ मसूद
Image
कीर्ति बैले एंड परफार्मिंग आर्टस् का आयोजन संगीत नाटक अकादेमी - नई दिल्ली के सहयोग से दोपहर तीन बजे मायाराम सुरजन स्मृति भवन में मयूरभंज छउ वर्कशॉप कार्यशाला की पूर्वावलोकन प्रस्तुति का समापन , चंद्र माधव बारिक के निर्देशन में ।
Image
मध्य विधानसभा के लोकप्रिय विधायक श्री आरिफ मसूद द्वारा नीलम पार्क में करोना योद्धाओं का सम्मान
Image
पुलिस अधिकारियों डी.जी.पी., डी.आई.जी.. एस.पी. को आवेदन दिया गया है किन्तु कोई कार्यवाही नहीं की गयी,
Image