आईटीएफ वूमेंस टूर्नामेंट 2019 क्वालीफायर मुकाबलों में देश और विदेश की खिलाड़ी प्रतिभाओं ने दिखाया जौहर

भोपाल: 17 नवम्बर, 2019 राजधानी भोपाल स्थित अरेरा क्लब में आयोजित 25 हजार डॉलर प्राइज मनी वाले आईटीएफ वूमेंस टूर्नामेंट में चयनित होने वाले 8 खिलाड़ियों के लिए आज क्वालीफायर मुकाबले खेले गए।   क्वालीफायर टूर्नामेंट के अंतर्गत आज 16 मैच खेले गए जिसकी विजेता खिलाड़ी 18 नवम्बर सोमवार को होने वाले मैच में प्रतिभा प्रदर्शन करेंगी। इनमें चयनित आठ खिलाड़ी  25 हजार डालर प्राइज मनी वाले इस टूर्नामेंट में भागीदारी करेंगी।
आईटीएफ वूमेन्स टूर्नामेंट के अंतर्गत क्वालीफाइंग मुकाबले में भागीदारी कर रहीं 32 खिलाड़ियों में 13 खिलाड़ी  चाइना, रशिया, जापान, थाईलैंड, स्वीटजरलैंड, ग्रेट ब्रिटेन, इजराइल, टर्की और सिंगापुर की हैं, जबकि 19 खिलाड़ी भारत की हैं।


आज के परिणाम

आज खेले गए क्वालीफाइंग मुकाबलों में भारत की स्नेहल माने ने भारत की आयुषी तवर को 6-2, 7-6 (5) से, भारत की रश्मिका श्रीवल्ली ने क्रोएशिया की सीडिंग नंबर टू सिलविया नेजरिक  को 6-2, 6-2 से परास्त किया। इसी तरह भारत की वैदेही चैधरी ने भारत की सीडिंग नंबर 15  बेगम हुमेरा शेख को 6-3, 6-1 से हराया।
इसी तरह खेले गए अन्य क्वालीफाइंग  मुकाबलों में भारत की जेनिफर लुइखम ने भारत की अविका सगवाल को 6-3, 6-3 और भारत की अश्मिता ईश्वरामूर्ति ने भारत की आरती मुनिया को 6-3, 6-3 से, रशिया की खिलाड़ी मारिया टाइमोफीवा ने भारत की प्रतिभा नारायण प्रसाद को 6-0, 7-6 (5) से, ऑस्ट्रेलिया की मेलनि  क्लाफनर  ने भारत की वंशिता पठानिया को 6-0,  6-0 से, इजराइल की ब्लादा  केटिक ने भारत की श्रव्या शिवानी को 6-2, 6-0, टर्की की  जेनप सोनमेज  ने भारत की निदित्रा राजमोहन को 6-0, 6-2 से हराया।
इसी तरह जापान की फना कौजकी ने भारत की दीक्षा मंजू प्रसाद को 6-1, 6-2 से,  रशिया की इवजैनिया बुरडिना ने भारत की परीन शिवेकर को   7-6,  6-3 (5) से,  ग्रेट ब्रिटेन की फ्रेया क्रिश्टी ने भारत की शोहा सादिक  को 7-5, 2-6, (10-5) से,  स्विट्जरलैंड की कैरिन केनल ने भारत की सौम्या बिग को 6-0, 6- 2 से, थाईलैंड की पुन्निनकोवा ने सिंगापुर की साराहपांग को 6-2, 6-1 से,  चाइना की डेन नी वांग ने भारत की श्रेया टाटावर्ती को 6-0, 7-6 (1 ) से तथा जापान की टेनिस खिलाड़ी माना कवापुरा ने भारत की नताशा पलहा को 6-0, 6-4 से परास्त किया।


Popular posts
राहुल गाॅधी जी के साथ यू.पी. पुलिस द्वारा धक्का मुक्की किये जाने के विरोध में लिली टाॅकीज़ चैराहे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन कर यू.पी. सरकार को बर्खास्त करने की माॅग की ,
Image
प्रदेश में बिगड़ती स्वास्थ्य सेवाओं के विरोध में आज मुख्यमंत्री निवास का घेराव,आरिफ मसूद
Image
कीर्ति बैले एंड परफार्मिंग आर्टस् का आयोजन संगीत नाटक अकादेमी - नई दिल्ली के सहयोग से दोपहर तीन बजे मायाराम सुरजन स्मृति भवन में मयूरभंज छउ वर्कशॉप कार्यशाला की पूर्वावलोकन प्रस्तुति का समापन , चंद्र माधव बारिक के निर्देशन में ।
Image
मध्य विधानसभा के लोकप्रिय विधायक श्री आरिफ मसूद द्वारा नीलम पार्क में करोना योद्धाओं का सम्मान
Image
पुलिस अधिकारियों डी.जी.पी., डी.आई.जी.. एस.पी. को आवेदन दिया गया है किन्तु कोई कार्यवाही नहीं की गयी,
Image