- गुजरात में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे पीएम मोदी
- जम्मू-कश्मीर को लेकर पीएम ने दिया बयान
- अपने जन्म दिन के मौके पर बोल रहे थे पीएम मोदी
गुजरात | पीएम नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने गुजरात के केवडिया में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह निर्णय सरदार पटेल से प्रेरित है. साथ ही उन्होंने कहा कि ये दशकों पुरानी समस्या का समाधान पाने की एक कोशिश है. बता दें कि मोदी सरकार ने पिछले महीने 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर में धारा 370 के अधिकतर प्रावधानों को खत्म कर दिया था, जिनके आधार पर राज्य को विशेष दर्जा मिला था. इसके साथ ही राज्य को दो हिस्सों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बांट कर उन्हें केंद्र शासित राज्य बनाने का निर्णय भी लिया गया है.